छतरपुर पुलिस ने सुहागरात पर दूल्हे को दूध पिलाकर बेहोश कर जेवरात और नकदी लेकर भागी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई कर रही है। प्रथम दृष्टया दुल्हन ने कई राज खोले हैं, जिनमें वह ऐसे ही आधा दर्जन लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी दुल्हन बन उन्हें दूल्हा बनाकर सुहागरात में दूध पिलाकर उन्हें लूटकर नौ-दो ग्यारह हो चुकी है। इस बार छतरपुर पुलिस के जाल में फंस गई है।
मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव का है। जहां ब्याहकर लाई गई दुल्हन ससुराल वालों को चकमा देकर भाग गई थी। जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर को इस लुटेरी दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी रचाई और फिर 14 तारीख को सुहागरात की रात दूल्हे को दूध में नशीली चीज मिलाकर उसे बेहोश कर पच्चीस हजार कैश सहित दस तोला सोने के जेवरात और दूल्हे का मोबाइल फोन लेकर रफूचक्कर हो गई।
वहीं, जब दूल्हे को होश आया, तब तक वह लुट चुका और उसकी शादी सुहागरात का सपना टूट चुका था और उसे माजरा समझते देर न लगी कि वह लुटेरी दुल्हन द्वारा ठगा और लूटा जा चुका है। जहां फिर दूल्हे ने सारा मामला परिजनों को बताया। जहां दूल्हा परिजनों के साथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, हालात बिगड़ने पर दूल्हे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
साइबर सेल की मदद से पकड़ाई दुल्हन
पुलिस ने पीड़ित दूल्हे की शिकायत पर साइबर सेल की मदद से उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जिले महोबा की रहने वाली आरोपी लुटेरी दुल्हन (बिट्टू रैकवार) को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं इस मामले की साजिश रचने वाले अन्य षड्यंत्रकारी/आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी अभय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बाकी अन्य आरोपियों की पुलिस गहनता से तलाश कर रही है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लुटेरी दुल्हन ने इस दूल्हे के आलावा और भी अन्य आधा दर्जन से अधिक लोगों से इसी तरह शादी कर उनसे ठगी/लूट की और अपने जाल में फंसाकर षड्यंत्र का शिकार बनाया है। हालांकि, अभी उससे और भी पूछताछ की जा रही है और अन्य मामले के खुलासे की संभावना है। पुलिस ने दुल्हन को एक ढाबे पर चाय पीते हुए पकड़ा है।
Next Article
Followed