विदिशा जिले में कुरवाई थाने के ग्राम उमरछा गांव में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। इसके पीछे गांव में ही रहने वाले मुबारक नाम के युवक का हाथ होने का आरोप लगाते हुए परिवार के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों में सड़क पर चक्काजाम कर दिया और आरोपी युवक के उचित कार्रवाई के साथ मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे।
विदिशा के ग्राम उमरछा में हुई इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। परिजनों का आरोप है कि उसी गांव के एक मुस्लिम युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को घर में अकेला पाकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। इधर, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर के बाहर आगजनी कर डाली, जिसमें कई दोपहिया वाहन, कार सहित अन्य सामान जलकर ख़ाक हो गया।
यह भी पढ़ें: किन्नरों ने चलती ट्रेन में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी, वजह ये बताई जा रही
आरोप लगाया जा रहा है कि घटना की जानकारी हिन्दू संगठन को लगी तो वह गांव पहुंच गए और मुबारक के घर के साथ-साथ आसपास के अन्य मुस्लिम घरों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। एक कार सहित मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई। इसके अलावा कई घरों में भी तोड़फोड़ की गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के चार थानों की पुलिस, एसपी रोहित काशवानी, एएसपी प्रशांत चौबे भी गांव पहुंच गए। इसके बाद युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया। देर रात तक पूरी पुलिस छावनी के रूप में गांव में तैनात रही, जिसके बाद किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी, लेकिन पूरे गांव में तनाव की स्थिति है।
यह भी पढ़ें: हार्डवेयर व्यापारी हत्याकांड मामले में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
विदिशा एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि युवती की आत्महत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। परिजन उसे हत्या आरोपी बता रहे हैं, यह जांच का विषय होगा। वहीं, गांव में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ भी एफआईआर की गई है। कुछ लोगों की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच की जा रही है।
Next Article
Followed