Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : Chief Minister Urban Housing Scheme; Documents of 1235 out of 1731 beneficiaries collected in Yamunanagar, permanent houses will be built soon
{"_id":"67dbe21187ac07d3a30fc2df","slug":"video-chief-minister-urban-housing-scheme-documents-of-1235-out-of-1731-beneficiaries-collected-in-yamunanagar-permanent-houses-will-be-built-soon-2025-03-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना; यमुनानगर में 1731 लाभार्थियों में से 1235 के दस्तावेज एकत्रित, जल्द बनेगा पक्का आवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना; यमुनानगर में 1731 लाभार्थियों में से 1235 के दस्तावेज एकत्रित, जल्द बनेगा पक्का आवास
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सेक्टर 23 में 1731 लाभार्थियों को आवंटित प्लॉटों पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत पक्के मकान बनाए जाएंगे। योजना का लाभ समय पर देने के लिए नगर निगम की टीमें लाभार्थियों से घर-घर जाकर उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज एकत्र कर रही हैं। अब तक 1235 लाभार्थियों के दस्तावेज एकत्र किए जा चुके हैं, जिनमें से 610 लाभार्थियों के दस्तावेज पूर्ण हैं और 355 के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने इस कार्य की प्रगति को लेकर बैठक की और सभी कर्मियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी आवेदक के दस्तावेज में त्रुटि है या लाभार्थी किसी अन्य राज्य में चला गया है, तो उसकी गहन जांच की जाएगी। इस दौरान कर्मियों को रोजाना साढ़े पांच बजे तक और शनिवार को भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
3139 लाभार्थियों ने कराई थी बुकिंग
आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है। योजना के तहत 13 सितंबर 2023 को हाउसिंग फॉर ऑल पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया था। अंतिम तिथि तक नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र से 10,903 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें से 3139 लाभार्थियों ने 15 फरवरी 2024 तक प्लॉट बुक किए। दिसंबर माह में ड्रॉ के माध्यम से इन लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित कर अनंतिम आवंटन पत्र दिए गए।
पहले चरण में 1731 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
पहले चरण में सेक्टर 23 में 1731 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.50 लाख रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाएगी। इसके लिए नगर निगम की टीमें आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लाभार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके और वे अपने आवंटित प्लॉट पर पक्का मकान बना सकें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।