शाजापुर जिले के राजनगर में एक दस वर्षीय बालिका तमन्ना अपनी मां के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान सड़क पर बैठे दो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद दो महिलाओं ने उसे बचा लिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कुत्ते बच्ची पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। अगर, दोनों महिलाएं बालिका को नहीं बचातीं तो कुछ भी हो सकता था।
ये भी पढ़ें:
रीवा में चने के दाने ने ली दो साल के मासूम की जान, मां के सामने तड़प-तड़पकर हो गई मौत, जानें मामला
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही बालिका वहां से निकलती है, दोनों कुत्ते अचानक उस पर हमला कर देते हैं। हालांकि, दोनों महिलाओं की सतर्कता से बच्ची की जान बच गई। बालिका को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहं उसका उपचार किया गया। बच्ची के पिता ईश्वर ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना अपनी मां के साथ रिश्तेदार के घर से आ रही थी। इस दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसके पैर में जख्म हुए हैं।
ये भी पढ़ें :
गला घोंटा, पत्थर से सिर कुचला, फिर गड्ढे में दबाया, ग्वालियर में 12 साल की मासूम 'कातिल' का कांड दहला देगा
शहर में बढ़ रही कुत्तों की समस्या
दरअसल, पूरे शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर गली-मोहल्ले में आवारा कुत्ते घूमते नजर आते हैं। कुछ समय पहले नगरपालिका द्वारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी कराई गई थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा। नसबंदी अभियान में लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन आवारा कुत्ते अब भी बच्चों समेत सभी आयु वर्ग के लोगों पर हमला कर रहे हैं। इससे जिला अस्पताल में हर महीने सैकड़ों लोग कुत्तों के काटने से घायल होकर इलाज के लिए पहुंचते हैं। कई बार एक ही दिन में कई लोगों के घायल होने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:
18 महीने पहले हत्या, अब लौटी महिला, परिवार ने किया था क्रियाकर्म, आरोपी जेल में कैद; बताया तब क्या हुआ था?