विदिशा जिले में मंगलवार देर रात एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने पूरे प्रशासनिक तंत्र को गहरे सदमे में डाल दिया। नायब तहसीलदार कविता कंडेला की रहस्यमयी मृत्यु ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तीसरी मंज़िल से नीचे गिरने की घटना अब शक के दायरे में है कि क्या यह खुदकुशी थी, हादसा था या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है? फिलहाल पुलिस संदेह की इस पहेली को सुलझाने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कविता कंडेला अपने सरकारी आवास की तीसरी मंज़िल पर मौजूद थीं, तभी अचानक वे नीचे गिर गईं। गिरने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। परिसर में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी तुरंत उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद राजस्व परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।
पढे़ं: सीधी से निकली बड़ी प्रतिभा: WPL में संस्कृति गुप्ता की गूंज, मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में किया अपने नाम
फॉरेंसिक टीम, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर छोटे-बड़े निशान की जांच की जा रही है। छत के किनारे, सीढ़ियों, रेलिंग और जहां उनका शव मिला, उन सभी जगहों से संभावित सबूत जुटाए जा रहे हैं। परिजनों को सूचना देकर पूछताछ शुरू कर दी गई है, ताकि कविता के मानसिक हालात, उनकी दिनचर्या और किसी संभावित तनाव की जानकारी मिल सके।
कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है। यह आत्महत्या है या हादसा, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस को मौके से कविता का मोबाइल भी मिला है, जिसमें एक अहम चैट सामने आई है। घटना से लगभग पांच मिनट पहले उन्होंने किसी व्यक्ति को आई लव यू लिखते हुए यह संदेश भेजा कि 'मैंने तुमसे दिसंबर में मिलने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं कर सकी। इसका बहुत अफसोस है…तुम चिंता मत करना, आगे बढ़ते रहना। मैं तुमसे बहुत प्रेम करती हूं…तुम्हारी Dobu." यह संदेश अब जांच का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बन गया है। फिलहाल, इस रहस्यमयी मौत के बाद प्रशासनिक गलियारों में सन्नाटा है और जिला पुलिस के सामने अब इस अनसुलझे रहस्य को सुलझाने की सबसे बड़ी चुनौती है।