{"_id":"69284620e70f2d3b58069abb","slug":"dharmendra-s-unheard-childhood-memories-friend-s-n-chopra-shares-anecdotes-from-his-school-days-2025-11-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"धर्मेंद्र की अनसुनी बचपन की यादें, मित्र S.N. चोपड़ा ने साझा किए स्कूल दिनों के किस्से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धर्मेंद्र की अनसुनी बचपन की यादें, मित्र S.N. चोपड़ा ने साझा किए स्कूल दिनों के किस्से
Video Desk Amar Ujala Dot Com Published by: चंद्रप्रकाश नीरज Updated Thu, 27 Nov 2025 06:08 PM IST
बॉलीवुड के ही-मैन और पंजाब की शान, मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। उनके बचपन के परम मित्र और सहपाठी, फगवाड़ा के सुप्रसिद्ध वकील एडवोकेट एस.एन. चोपड़ा ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में धर्मेंद्र से जुड़ी कई यादें साझा कीं। एडवोकेट चोपड़ा ने बताया कि धर्मेंद्र को बचपन से ही फिल्में देखने का बेहद शौक था। वह खास तौर पर अभिनेत्री सुरैया की फिल्में जरूर देखा करते थे। चोपड़ा ने बताया कि तीसरी से दसवीं कक्षा तक वह धर्मेंद्र के सहपाठी रहे। दोनों ने फगवाड़ा के आर्य हाई स्कूल में साथ पढ़ाई की और इसके बाद रामगढ़िया कॉलेज में इंटरमीडिएट तक भी उनकी पढ़ाई साथ रही।धर्मेंद्र के स्वभाव के बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि वह बेहद मिलनसार थे और अपने बचपन के दोस्तों को हमेशा याद रखते थे। जब भी फगवाड़ा आते, तो अपने पुराने मित्रों से जरूर मिलते। अगर कभी फगवाड़ा नहीं आ पाते, तो फोन पर बात करना नहीं भूलते थे। एडवोकेट चोपड़ा ने यह भी बताया कि वह और धर्मेंद्र साथ में फिल्में देखने जाते थे। उस समय पाँच आने की टिकट होती थी और दोनों फगवाड़ा के टाउन हॉल में लगाए गए तंबुओं में चलने वाले जिंदल टाकीज में फिल्म देखने जाते थे। इतना ही नहीं, स्कूल के साथ-साथ दोनों ट्यूशन भी साथ में किया करते थे। धर्मेंद्र का अपने दोस्तों और जन्मस्थान फगवाड़ा से यह अटूट जुड़ाव आज भी लोगों की यादों में जीवित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।