{"_id":"68f9b011ba492ef47b0fdf37","slug":"video-firozpur-railway-division-runs-special-trains-for-chhath-puja-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर रेल डिवीजन ने छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनें चलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर रेल डिवीजन ने छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनें चलाई
फिरोजपुर मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि डिवीजन ने छठ पर्व को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु नियमित निर्धारित ट्रेनों के अलावा 11 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आज तीन त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया गया है। त्यौहार स्पेशल 04656 जो लुधियाना से सुपौल, त्यौहार स्पेशल 04658 लुधियाना से कटिहार तथा त्यौहार स्पेशल 04602 फिरोजपुर छावनी से पटना के लिए संचालित किया जा रहा है। 21 अक्टूबर को फिरोजपुर मंडल से 88,892 यात्रियों ने अपने गंतव्य की ओर सफर किया। 23 अक्टूबर को तीन त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। त्यौहार स्पेशल 05006 अमृतसर से बढ़नी के लिए दोपहर 12:45 बजे, त्यौहार स्पेशल 04656 जो लुधियाना से सुपौल के लिए सुबह 11:30 बजे तथा त्यौहार स्पेशल 04660 लुधियाना से कटिहार के लिए शाम 16:50 बजे चलेगी। रेलयात्रियों से अनुरोध है कि इन त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठायें। मंडल कार्यालय फिरोजपुर में स्थित वार रूम में राउंड द क्लॉक अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना एवं ढंढारी कलां रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रेनों एवं भीड़ नियंत्रण की मौजूदा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरिक्षण के दौरान स्टेशनों पर स्थित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है ताकि सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुँचाया जा सके। अनारक्षित यात्रियों को सुविधापूर्वक ट्रेनों में चढ़ने हेतु आरपीएफ एवं जीआरपी की काउंसलिंग की जा रही है और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रह है कि विशेषकर लुधियाना की ओर आनेवाली ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों के दरवाजे खुले हो।
यात्रियों से अनुरोध है कि वह सयंम और धैर्य बनाये रखें। यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ियों का उचित इंतजाम है। यात्रियों से यह भी निवेदन है कि ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। डीआरएम ने लोगों से अपील है कि वे रेलवे को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक फ़ोटो या विडियों न डालें जिससे कि रेलयात्रियों से अनावश्यक भ्रम पैदा न हो। ऐसा करना राष्ट्र एवम् यात्रियों के हित में नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।