{"_id":"695e51e17e5d7106770753b7","slug":"video-samaja-sava-ka-kashhatara-ma-fagavaugdha-ka-pahacana-bna-garathapa-saha-kaga-blvanathara-saha-thhalval-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"समाज सेवा के क्षेत्र में फगवाड़ा की पहचान बनें गुरदीप सिंह कंग- बलविन्द्र सिंह धालीवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समाज सेवा के क्षेत्र में फगवाड़ा की पहचान बनें गुरदीप सिंह कंग- बलविन्द्र सिंह धालीवाल
ह्यूमन राइट्स कौंसिल (इंडिया) के प्रदेश सचिव, बाबा बालक नाथ सेवा समिति के प्रधान और लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (पीस पोस्टर) गुरदीप सिंह कंग एमजेएफ के कार्यालय कंग इंटरप्राइजिज सेन्ट्रल टाऊन फगवाड़ा आगमन पर जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान और फगवाड़ा के विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल का भव्य स्वागत किया गया। गुरदीप सिंह कंग ने विधायक धालीवाल और उनके साथ पधारे प्रवासी भारतीय अमरजीत सिंह फिलीपिंस और सोनम तथा अनीता कनाडा को सिरोपे डालकर सम्मानित करते हुए कहा कि फगवाड़ा का सौभाग्य है कि पिछले सात साल से इस विधानसभा हलके का नेतृत्व रिटा. आईएएस अधिकारी बलविन्द्र सिंह धालीवाल के हाथों में है। जिन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर न केवल जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान करवाया है बल्कि सभी वर्ग के लोगों के दिलों में विशेष जगह भी बनाई है। फगवाड़ा की जनता से जुड़े मुद्दों को उन्होंने विधानसभा में सदैव बुलंद आवाज से उठाया है। जिसके लिये फगवाड़ा वासी उनके आभारी हैं। विधायक धालीवाल ने गुरदीप सिंह कंग द्वारा समाज सेवा में दिये जा रहे योगदान की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पहले फगवाड़ा के प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए और अब विधायक के तौर पर लायन कंग की समाज सेवा के प्रति समर्पित भावना को बड़े करीब से देखा है। वे अपने आप में एक संस्था भी हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में फगवाड़ा की पहचान बन चुके हैं। युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर जन सेवा के कार्यों में यथा संभव सहयोग देना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।