Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Under the 'Pind De Pehredar' campaign, a meeting of the anti-drug front was held in Phagwara.
{"_id":"6961ef35a45c42814405bffa","slug":"video-under-the-pind-de-pehredar-campaign-a-meeting-of-the-anti-drug-front-was-held-in-phagwara-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"पिंडा दे पहरेदार मुहिम के अंतर्गत फगवाड़ा में नशा मुक्ति मोर्चा की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पिंडा दे पहरेदार मुहिम के अंतर्गत फगवाड़ा में नशा मुक्ति मोर्चा की बैठक
फगवाड़ा में नशा मुक्ति मोर्चा द्वारा “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के दूसरे चरण “पिंडा दे पहरेदार” मुहिम के अंतर्गत आज से आरंभ होने वाली पदयात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सरबजीत सिंह लुबाना ने की।
बैठक संबंधी जानकारी देते हुए वरिष्ठ आप नेत्री और युद्ध नशे विरुद्ध की कोऑर्डिनेटर सीमा राणा ने बताया कि बैठक में आम आदमी पार्टी फगवाड़ा के हलका संगठन इंचार्ज एवं मार्केट कमेटी के चेयरमैन तविंदर राम, बीडीपीओ फगवाड़ा लखविंदर सिंह कलेर, डिप्टी मेयर फगवाड़ा विक्की सूद, जिला ट्रेनर गुरदीप दीपा, एससी विंग के हलका कोऑर्डिनेटर जसदेव सिंह, हलका वाइस कोऑर्डिनेटर नवनीत उप्पल, नशा मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर्स प्रीति शर्मा, अमनदीप कौर, संगीता शर्मा, वरिष्ठ नेत्री सऊदी सिंह, पंचायत सेक्रेटरी मलकीत सिंह, पटवारी सुरिंदर सिंह, बीडीपीओ विभाग के अधिकारी, कारपोरेशन के प्रतिनिधि, विभिन्न गांवों के सरपंच, म्युनिसिपल काउंसलर तथा विलेज एवं वार्ड डिफेंस कमेटी के एक्टिंग प्रेसिडेंट्स विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों को आज से प्रारंभ होने वाली “पिंडा दे पहरेदार” मुहिम की पदयात्रा की रूपरेखा, उद्देश्य एवं कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। सभी ने इस जन आंदोलन को सफल बनाने हेतु अपने-अपने स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि नशे का खात्मा केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जन भागीदारी और सामाजिक जागरूकता से ही संभव है। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के नशा मुक्त पंजाब के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह लड़ाई हर गांव, हर वार्ड और हर परिवार की सहभागिता से ही जीती जा सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।