शहर के डिग्गी तालाब में सोमवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। तालाब में शव उतराता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्लॉक टॉवर थाने की टीम मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक की पहचान विक्की पुत्र प्रभुलाल वाल्मीकि निवासी ट्रॉम्बे, गणेश मंदिर के पास के रूप में हुई है।
शेखावत के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है और वह आदतन शराब का सेवन करता था। प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार की बाहरी चोट या हिंसा के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer: जैसलमेर के पूनमनगर में सरकारी स्कूल का गेट गिरा, मासूम छात्र की मौत, घायल टीचर अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने बताया कि विक्की की पहचान उसके पड़ोसी ने की, जो घटनास्थल पर भी मौजूद था। शव के साथ मिले कपड़ों हरी शर्ट और नीली जींस से भी शिनाख्त में मदद मिली। शेखावत ने कहा कि घटना के पीछे कोई आपराधिक कारण है या यह हादसा था, इस दिशा में हर पहलू से जांच की जा रही है। सिविल डिफेंस के महासिंह रावत ने बताया कि थाने से सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सतर्कता के साथ शव को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए, जिससे माहौल गमगीन हो गया।
थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि विक्की पहले भी कई बार नशे की हालत में देखा गया था। उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि व मानसिक स्थिति को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की मौत डूबने से हुई या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।