अजमेर में शनिवार सुबह से जारी तेज बारिश के चलते वार्ड संख्या 19 की कृष्ण कन्हैया कॉलोनी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर की छत का एक हिस्सा भरभराकर पास ही स्थित मलुसार बावड़ी में गिर गया। गनीमत रही कि मंदिर में पहले से ही प्रवेश पर रोक थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि करीब 10 दिन पहले भी मंदिर की दीवार का एक हिस्सा गिरा था, जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया था। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा आसपास बैरिकेडिंग कर मंदिर तक जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Sri Ganganagar News: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकराने से दो युवकों की मौत
स्थानीय लोगों की सहमति और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम ने मंदिर को पूरी तरह ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इससे पहले मंदिर में स्थापित भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को विधिवत पूजन और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंदिर की दीवारें काफी पुरानी हो चुकी थीं और समय-समय पर मरम्मत की जरूरत थी, लेकिन बारिश ने स्थिति और खराब कर दी।
मंदिर ध्वस्त करने के दौरान नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पूरी सावधानी के साथ प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। बहरहाल इलाके में सुरक्षा के लिहाज से निगरानी बढ़ा दी गई है और किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगी हुई है।