{"_id":"68844ebc26a2a7dfae0a3ce4","slug":"video-candidates-reached-the-examination-centers-in-jhajjar-strong-security-arrangements-were-made-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी, सुरक्षा के किए पुख्ता प्रबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी, सुरक्षा के किए पुख्ता प्रबंध
झज्जर में सीईटी की परीक्षा के पहले दिन परीक्षा देने के लिए पहुंचे परिक्षार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए। एक भरोसा और एक विश्वास उनके चेहरे पर अलग ढंग से दिखाई दे रहा था। परीक्षार्थी इस बात के लिए बेहद खुश थे कि सरकार ने इस बार उन्हें उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किए थे।
उन्होंने सरकार के इन प्रयासों की सराहना की और परीक्षार्थियों के हित में अच्छा कदम बताया। बस अड्डा और परीक्षा केंद्रों के बाहर काफी गहमागहमी का माहौल देखा गया। अल सुबह दो बजे से ही परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोड़वेज की बसें शुरू हो गई थी।
पहली शिफ्ट में परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए बसों को सुबह दो से तीन बजे के लिए रवाना किया गया और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा देने के लिए 6 और साढ़े सात बजे रोड़वेज की बसें परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए झज्जर रोड़वेज बस स्टैंड से रवाना की गई। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को यहां सेंटर तक पहुंचाने के लिए विभाग ने शटल बस शुरू कर रखी है।
रोडवेज विभाग के जीएम संजीव तिहाल का कहना था कि उन्हें खुशी है कि वह सीईटी की परीक्षा के पहले दिन बच्चों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सफल हो रहे है। उम्मीद यहीं है कि सीईटी की परीक्षा के दूसरे दिन भी उनका विभाग परिक्षार्थियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
यहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसीपी सुरेंद्र कंबोज का कहना था कि पुलिस ने पूरे शहर में सीईटी की परीक्षा को बेहतरीन ढंग से संचालन करने के लिए चाक-चौबंद बंदोबस्त कर रखे है। परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है। चारों तरफ पुलिस ने बकायदा बैरिकेटिड़ कर नाकाबंदी कर रखी है और परीक्षा केंद्र के बाहर बाहरी हस्तेक्षप को रोकने लिए पूरे इंतजामात किए गए है। आस-पास की दुकानें बंद कराई गई है। आमजन से भी अपील की गई है कि वह दो दिनों तक चलने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए परिक्षार्थियों के हित में पुलिस का साथ दे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।