शहर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की चोरियों मे शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के रहने वाले हैं और चोरी की वारदात के बाद फरार होकर अपने गांव चले जाते थे।
डीएसपी अंगद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को सीमा सोनी नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका वीर गार्डन स्थित फ्लैट खाली पड़ा था, जहां इन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी सहायता के बाद जयपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नसरु उर्फ पारु और राजेश उर्फ राजेंद्र उर्फ भाया मध्यप्रदेश के आलीराजपुर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया, जिसकी कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अब अन्य थानों से इनके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी जुटा रही है ताकि उनकी पूरी आपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
डीएसपी अंगद शर्मा ने बताया कि दोनों चोर वारदात के बाद अपने गांव भाग जाते हैं और वहां फरारी काटते हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद शहर में कई चोरी के मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।