अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के लीली बस स्टॉप के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में पति को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि पत्नी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, कठूमर थाना क्षेत्र के गंजपुरा गांव निवासी ताराचंद जाटव अपनी पत्नी मालती के साथ बीती रात बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे लीली स्टैंड के पास पहुंचे, एक तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ताराचंद की हालत नाजुक
हादसे में ताराचंद के पेट में बाइक का हैंडल घुस गया, जिससे उसकी पित्त की थैली फट गई। उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने तुरंत उसे जयपुर रेफर कर दिया। वहीं, मालती को भी गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसका इलाज अलवर जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार फरार
घटना के बाद आरोपी बाइक सवार कुछ समय के लिए घटनास्थल पर रुका, लेकिन जैसे ही उसे होश आया, वह अपनी बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। पीड़ित के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है।
ताराचंद छुट्टी पर घर आया था
ताराचंद हरियाणा के बावल में एक कंपनी में काम करता है और कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। इस हादसे से उसके परिवार में गहरा सदमा है।