जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के खरखड़ी चावंड सिंह गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव उसके ससुराल से मात्र 20 फीट दूर एक कुएं में मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन महीने पहले इसी गांव के तनुज से हुई थी।
मृतका के पिता अशोक कुमार, निवासी इस्माइलपुर, किशनगढ़बास ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शादी में बाइक, नकद और अन्य सामान सहित लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए गए थे, इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुराल वाले मुस्कान को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। अशोक कुमार के अनुसार पति तनुज, देवर अंकुश, सास गुड्डी, मौसी सास धोली और काका ससुर नरेंद्र एक और बाइक, 5 लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी की मांग कर रहे थे। जब ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो इन लोगों ने पहले मुस्कान के साथ मारपीट की और फिर उसे घर के पास स्थित कुएं में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें: Rajsamand News: शेरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, दो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
मुस्कान को मृत अवस्था में निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार मुस्कान के दोनों हाथ-पैर टूटे हुए थे और शरीर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि उसके साथ बहुत मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। मृतका के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि हमने बेटी की शादी अच्छे से की थी, फिर भी ससुराल वालों की मांगें खत्म नहीं हुईं। उन्होंने मेरी बेटी को दहेज के लिए मार दिया गया। हम चाहते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले।