अलवर जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को अलवर दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने शाम को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बजट में घोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर तीखे सवाल-जवाब भी हुए।
चांदोली और जयसमंद बांध को लेकर लंबित कार्रवाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. मीणा ने कहा कि इन मामलों को लेकर बैठक में चर्चा हो चुकी है और बातचीत के जरिए ही समाधान निकाला जाएगा। सरिस्का टाइगर रिजर्व से जुड़ी CTH रिपोर्ट पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से इस मुद्दे पर बातचीत हो चुकी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां टाइगर हैबिटेट है, उसे पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है और अभी तक किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
सिलीसेढ़ झील क्षेत्र में अवैध होटलों के निर्माण के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बीते एक महीने से वे नकली खाद और बीज के खिलाफ अभियान में जुटे थे। अब सिलीसेढ़ मामले को भी प्राथमिकता में लेते हुए मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से कांवड़ियों की मौत पर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. मीणा ने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा और पांच लाख रुपये आयुष्मान योजना से सहायता देने का निर्णय लिया है। इस प्रकार पीड़ित परिवारों को कुल दस लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
पढ़ें: उदयपुर के वल्लभनगर में जर्जर स्कूल भवन ढहा, छुट्टी नहीं होती तो फिर हो सकता था बड़ा हादसा
मीडिया द्वारा पूछे गए तीखे सवालों के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिक्रिया दी, “आप लोग मुझे उकसा रहे हो। अगर मुझे सस्पेंड कराना चाहते हो तो बताइए। नहीं तो कैमरे बंद करिए, फिर एग्रेसिव बातें भी बता दूंगा।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि संवाद ही समाधान का रास्ता है और सरकार किसी दोषी को नहीं बख्शेगी। नरेश मीणा द्वारा हाल ही में दिए गए “समाज ने नेता नहीं पैदा किए” वाले बयान पर डॉ. किरोड़ी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे “नामसमझी” करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति नहीं, बल्कि विचारधारा के आधार पर नेतृत्व तैयार करती है।
झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने की घटना पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। आरजीएचएस घोटाले और एसआई भर्ती जैसे मामलों में उन्होंने कहा कि यदि मीडिया तथ्यों के साथ जानकारी दे तो सरकार उस पर कार्रवाई करने को तैयार है।
हालिया चर्चित अमित सैनी आत्महत्या मामले में मृतक की दादी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी मंत्री ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी। जिले की जर्जर सरकारी इमारतों पर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे भवन चिन्हित किए जा रहे हैं। विधायक निधि के पांच करोड़ में से एक करोड़ रुपये इन भवनों की मरम्मत के लिए खर्च किए जा सकते हैं।
इस बैठक में जिला कलेक्टर अर्पिता शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार सभी जनहित के मामलों पर संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।