वन मास के पहले सोमवार को अलवर शहर के हृदयस्थल स्थित त्रिपोलिया महादेव मंदिर में श्रद्धा और आस्था का महासागर उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। इस दौरान "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
ये भी पढ़ें:
सावन के पहले सोमवार को झमाझम बारिश, माचिंद गांव में पानी भरा, माचिस के जैसी बही गाड़ियां
त्रिपोलिया महादेव मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां शिवलिंग दिन में तीन रूप बदलते हैं। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचते हैं। सावान के पहले सोमवार पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष झांकी सजाई गई, जिसे देखने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने बताया कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस पावन मास में की गई पूजा-अर्चना से भगवान शिव अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
ये भी पढ़ें:
जयपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर का माली में अपहरण, पत्नी बोलीं– मोदीजी मेरा सुहाग वापस ला दीजिए
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह ने करवाया था। ऐसा कहा जाता है कि जब भी राजा हाथी या घोड़े पर नगर भ्रमण पर निकलते थे, वे इस मंदिर के सामने अवश्य रुकते थे और शीश नवाते थे। भक्तों ने भोलेनाथ से देश में प्रेम, भाईचारा और सुख-समृद्धि की कामना की। प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा इंतजाम और व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।