सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अलवर जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन और सख्त हो गया है। इसी क्रम में आज दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
अरावली विहार थाना क्षेत्र में कार्रवाई
अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। थाना प्रभारी रामेश्वर लाल ने बताया कि सुबह एएसआई शंकर लाल को सूचना मिली थी कि मालवीय नगर की ओर से एक ट्रैक्टर बजरी भरकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को रोका और जांच की। चालक से बजरी से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर ट्रैक्टर को जब्त कर खनन विभाग को सूचित किया गया, जहां जांच के बाद सवा लाख रुपये की पेनल्टी निर्धारित की गई।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध को माली समाज का भी मिला समर्थन, 28 जनवरी से महाआंदोलन का एलान
अखैपुरा थाना पुलिस की समान कार्रवाई
इसी तरह अखैपुरा थाना पुलिस ने भी अवैध बजरी परिवहन के एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया। इस प्रकरण में भी खनन विभाग द्वारा नियमानुसार सवा लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है।
अरावली विहार थाना प्रभारी रामेश्वर लाल ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और अवैध बजरी परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना वैध अनुमति खनन या परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कदम उठाए जाएंगे।