Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Panchayat watchmen say We are grateful for the Rs 425 daily wage but the government should fulfill our other demands soon
{"_id":"69537fa0deb07b007d0c2a9c","slug":"video-mandi-panchayat-watchmen-say-we-are-grateful-for-the-rs-425-daily-wage-but-the-government-should-fulfill-our-other-demands-soon-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: पंचायत चौकीदार बोले- 425 रुपये दिहाड़ी के लिए आभार, लेकिन बाकी मांगों को भी जल्द पूरा करे सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: पंचायत चौकीदार बोले- 425 रुपये दिहाड़ी के लिए आभार, लेकिन बाकी मांगों को भी जल्द पूरा करे सरकार
पिछले लंबे समय से दिहाड़ी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे पंचायत चौकीदारों की इस मांग को पूरा कर दिया गया है। पिछले कल हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने इस संदर्भ में लिखित आदेश जारी करते हुए पंचायत चौकीदारों की दिहाड़ी को 1 अप्रैल 2025 से 425 रुपये देने को कहा है। इसके साथ ही सिलाई अध्यापिकाओं को 480 रूपए दिहाड़ी देने के आदेश जारी हुए हैं। प्रदेश के 1500 के करीब वेतन भोगी चौकीदारों को इसका लाभ मिलने वाला है। यह निर्णय वित्त विभाग के 9 अक्तूबर 2025 को जारी पत्र के आधार पर लिया गया है। बता दें कि विभाग ने पहले सीएम की घोषणा के बाद पंचायत चौकीदारों का यह लाभ देना शुरू कर दिए थे लेकिन इस संदर्भ में स्पष्ट आदेश न होने के कारण बहुत से पंचायत चौकीदारों से रिवकरियां भी की गई और की जा रही थी। इस बात से खफा पंचायत चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की हुई थी। अब सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश पंचायत चौकीदार संघ ने इसके लिए प्रदेश सरकार के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह और निदेशक राघव शर्मा का आभार जताया है। मंडी जिला पंचायती राज संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उनकी यह मांग पूरी हो पाई है। साथ ही इन्होंने प्रदेश सरकार से इनकी अन्य मागों को भी जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है। राजकुमार ने बताया कि आज बहुत से ऐसे पंचायत चौकीदार हैं जो 12 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और अब उन्हें दिहाड़ीदार से नियमित किया जाना है। पिछले करीब 4-5 वर्षों से ये सभी अपनी नियमितिकरण की राह ताक रहे हैं। इन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे सभी दिहाड़ीदारों की नियमितिकरण के आदेश जल्द से जल्द जारी किए जाएं ताकि इन्हें भी लंबे इंतजार का सही लाभ मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।