अरावली विहार थाना पुलिस ने अलकापुरी स्थित एक ज्वेलर के घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात को घर में सफाई का काम करने वाले व्यक्ति ने ही अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार अलकापुरी निवासी ज्वेलर गोविंद शरण गुप्ता के घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी चोरी हो गई थी। इस संबंध में ज्वेलर ने 26 अक्टूबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और शक घर में सफाई आदि कार्य करने वाले व्यक्ति पर गया। हेड कांस्टेबल रोहतास कुमार ने बताया कि आरोपी पार्ट टाइम सफाई का काम करता था और मौका मिलते ही अलमारी में रखे जेवरात चुरा ले गया।
ये भी पढ़ें: अंता उपचुनाव 2025: बिना अनुमति मोबाइल पर राजनीतिक संदेश प्रसारित करने पर होगी कार्रवाई
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के कारोली गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान खुशी मोहम्मद उर्फ खुशीद पुत्र टुंडू मैन निवासी कारोली गांव के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली है।
पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए जेवरात की बरामदगी के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया जाएगा। साथ ही उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसने पहले भी इस तरह की वारदातें की हैं।
पुलिस के अनुसार फिलहाल चोरी किए गए जेवरात अभी बरामद नहीं हो सके हैं और आशंका है कि आरोपी ने उन्हें कहीं ठिकाने लगा दिया हो।