अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में नववर्ष के मौके पर सफारी के दौरान टाइगर की जबरदस्त साइटिंग हुई। पहली बार काली घाटी पर सफारी करने गए टूरिस्टों को एसटी 25 टाइगर देखने को मिला। टाइगर को देख कर पर्यटक बेहद खुश हुए और इसे अलग-अलग एंगल से कैमरे में कैद किया।
एसटी 25 इस सीजन में पहली बार दिखाई दी है, जबकि आमतौर पर सरिस्का सफारी में पर्यटक एसटी 9, एसटी 15, एसटी 21 और एसटी 2304 टाइगर ही देख पाते हैं। इस बार टूरिस्टों को एसटी 25 काली घाटी के नीचे जंगल में विचरण करता दिखा, जिसे उन्होंने लंबे समय तक देखा।
पढ़ें: फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर सख्त हुआ राजस्व विभाग, जमाबंदी बकेट क्लेम मिशन मोड में; जानें
सरिस्का में टाइगर और टाइग्रेस की साइटिंग लगातार बढ़ रही है, जिससे पर्यटकों की संख्या भी पहले से काफी बढ़ गई है। नए साल के पहले दिन इतनी अधिक भीड़ थी कि कई पर्यटकों को वापस लौटना पड़ा। अब विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में सरिस्का में सफारी के लिए आ रहे हैं। जो पर्यटक उस दिन सफारी नहीं कर पाए, वे अब होटलों में ठहरकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।