अलवर जिले में छठी मील के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जनरल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक परीक्षा देने लार्ड यूनिवर्सिटी जा रहे थे। एक ओर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
अलवर के सदर थाना अंतर्गत स्थानीय छठी मील के समीप स्विफ्ट डिजायर कार की चपेट में आने से परीक्षा देने आए दो युवकों में से एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरे युवक को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पूंछना थाना क्षेत्र के कुड़लाना गांव निवासी 25 वर्षीय माइन पुत्र जुबेर खान और उसका साथी इस्ताख बाइक से अलवर लॉर्ड्स यूनिवर्सिटी में पेपर देने के लिए आ रहे थे, तभी छठी मील के समीप तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मोइन की मौत हो गई। वहीं इस्ताख को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय स्थित आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
वहीं, सदर थाना पुलिस में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में मोईन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि दूसरे युवक की हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है। उसको गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उस कार की भी तलाश कर रही है, जो इन दोनों युवकों को टक्कर मार कर फरार हो गई। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि कार के नंबर पता लग सके।
उधर, अज्ञात वाहन की टक्कर से 42 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसका पोस्टमॉर्टम पुलिस ने जिला अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले में बगड़ तिराहा थाना के हेड कांस्टेबल रवीन्द्र सिंह ने बताया, कल शाम को करीब 7:15 बजे रोड क्रॉस करते हुए 42 वर्षीय को अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिस वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया मृतक का नाम उल्फत खान पिता फजर मोहम्मद उम्र 42 वर्ष थी और यह जखोपुर का रहने वाला था।