Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : 4 members of bike thief gang arrested in Hisar, 13 stolen motorcycles recovered
{"_id":"67875ab1a09c93c0d50db2cf","slug":"video-4-members-of-bike-thief-gang-arrested-in-hisar-13-stolen-motorcycles-recovered","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 13 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 13 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इन मोटरसाइकिलों को एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। आरोपियों ने इन्हें बेचने की योजना बनाई थी।
पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 14 जनवरी को एयरपोर्ट चौक पर गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रवीण (तलवंडी) और सनी उर्फ नेपाली (हसनगढ़) बताया। उनके पास से जो मोटरसाइकिल मिली, उसकी नंबर प्लेट नहीं थी और वह चोरी की पाई गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मलापुर निवासी अमित, शिवम् उर्फ सीमिया और साहिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराते थे। अमित अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चुराकर इन चारों को देता था, जो फिर उन मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें बेचने के इरादे से छिपा देते थे। पुलिस ने इनसे 13 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पांचवां आरोपी अमित पहले से ही मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में जेल में बंद है। उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।