{"_id":"67874da74674c7f8810fb305","slug":"damoh-a-fake-baba-who-promised-to-shower-money-and-double-the-money-was-arrested-the-victims-of-fraud-had-complained-to-the-sp-damoh-news-c-1-1-noi1223-2522767-2025-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Damoh: दोगुना पैसा करने का झांसा देने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसपी से की थी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Damoh: दोगुना पैसा करने का झांसा देने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार, ठगी का शिकार हुए लोगों ने एसपी से की थी शिकायत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Wed, 15 Jan 2025 12:05 PM IST
दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र के मझगुआ अमान गांव में एक ढोंगी बाबा पैसों की बारिश और दोगुना पैसा करने का लालच देकर लोगों को ठगने का काम करता था। जिसकी शिकायत दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी से की गई। शिकायत पर पुलिस ने ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार पथरिया थाना क्षेत्र निवासी साहिल खान, दमोह के सिविल वार्ड निवासी रवि दुबे एवं अजहर खान ने ढोंगी बाबा हरिनारायण दुबे उर्फ नन्नू बाबा निवासी मझगुआ अमान थाना रनेह को पैसे डबल करने के लिए तीन, तीन लाख रुपए दिए थे। बाबा ने पैसा डबल करने का दावा किया था, लेकिन कई दिनों के बाद पैसे नहीं मिले और तीनों से पैसे मांगे तो बाबा उल्टे तंत्र मंत्र के जरिए जान से मारने की धमकी देने लगा। तीनों ने कुछ दिन पहले एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई। जिस पर रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह ने ढोंगी बाबा के विरुद्ध धारा 420 धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बता दें कि ढोंगी बाबा लोगो को व्हाट्सएप पर अपनी वीडियो डालता था। जिसमें बाबा अपने घर में कपड़ों को उतारकर एक गमछे को लपेटकर तंत्र मंत्र की क्रियाए करता था। इसके बाद वह काले कपड़े को लेकर तंत्र मंत्र पड़ता और कपड़े के अंदर से रुपयों की बारिश होने लगती। जिसमें 100 और 500 रुपए के नोट गिरते दिखाई देने लगते हैं। जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते और फर्जी बाबा पर यकीन कर लेते और अपनी मेहनत की कमाई ढोंगी बाबा को दोगुना करने के लिए दे जाते। आरोपी के साथ धोखाधड़ी की टीम में अन्य चार लोग भी शामिल हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है और उनसे यह जानकारी भी मिल जाएगी कि इसके अलावा और कितने लोगों के साथ उन्होंने ठगी की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।