दिल्ली से जयपुर जा रहा एक परिवार रविवार को दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में महिला मुस्कान की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।
हादसा अलवर जिले के पिनान गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम (दिल्ली) निवासी मनोज कुमार का परिवार कार से जयपुर घूमने जा रहा था। रास्ते में पिनान रेस्ट एरिया में होटल पर चाय पीने के लिए रुकते समय उनकी कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर के 20 निकाय क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन, सफाई से लेकर स्व-निधि योजना तक होंगे काम
तेज धमाके की आवाज सुनकर होटल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। एनएचएआई की एंबुलेंस ने सभी घायलों को पिनान आदर्श सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें अलवर और फिर जयपुर रैफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेस्ट एरिया जोन में पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद ट्रक चालक अक्सर वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे खड़े कर देते हैं और आसपास की दुकानों पर चले जाते हैं। इस लापरवाही के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिस भी इन बेतरतीब खड़े ट्रकों को लेकर चिंतित है।