कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, छत्तीसगढ़ प्रभारी और टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक दौरे के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार को न संविधान की परवाह है और न ही जनता के हितों की चिंता। सरकार मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों में लोगों को उलझा रही है, जबकि असल में संवैधानिक संस्थाओं को खोखला किया जा रहा है।
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, रैली में लगे नारे
पायलट ने जिला कांग्रेस कमेटी में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद वह सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय से सवाई माधोपुर चौराहे तक पैदल रैली में शामिल हुए। रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाते हुए लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की।
‘देश में बढ़ रही अशांति’
रैली से पूर्व मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि आज देश के लगभग सभी पड़ोसी देशों में अशांति का माहौल है, लेकिन भारत में संविधान ही हमारी ताकत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं की साख पर प्रश्नचिह्न लगा रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत पेश किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर दुख हुआ, जहां पोलिंग बूथ की फुटेज डिलीट करने की बात कही जा रही थी। पायलट ने तंज कसा कि आयोग पर सवाल पूछने पर भाजपा प्रवक्ता जवाब देते हैं, जबकि पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा है।
‘तीन साल और झेलनी पड़ेगी सरकार’
पायलट ने कहा कि इस सरकार के पास जनता के हित का कोई एजेंडा नहीं है। मंदिर-मस्जिद, हिंदु-मुस्लिम और हिंदुस्तान-पाकिस्तान ही इनके एकमात्र मुद्दे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता अब बदलाव चाहती है और तीन साल बाद कांग्रेस बंपर बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी।
यह भी पढ़ें- RPSC NEWS: कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का RPSC से इस्तीफा मंजूर, SI भर्ती विवाद के बाद लिया फैसला
अभियान को लेकर की अपील
सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हम संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर होने देंगे तो जनता आराम से नहीं बैठेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही वह छत्तीसगढ़ में भी यह अभियान शुरू करेंगे।
कार्यक्रम में कई नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर राजस्थान सह प्रभारी पूनम पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, जिला प्रभारी प्रशांत शर्मा, निवाई-पीपलू के पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी और सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा सहित कई पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: हरिद्वार से मौत ने किया पीछा! सड़क हादसे में सात लोग मरे फिर नदी में 7 डूबे;रूह कंपाने वाला सिलसिला