{"_id":"68c7fe9d04ffc5313405638c","slug":"video-work-on-laying-storm-water-line-begins-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: सेक्टर-14 में बारिश के पानी निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: सेक्टर-14 में बारिश के पानी निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का काम शुरू
सेक्टर-14 में सोमवार को विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन ने वॉर्ड नंबर-3 में हाेने वाले विकास कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने पार्षद सुरेंद्र मदान के साथ मिलकर 3.78 करोड़ रुपये से कराए जाने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि सेक्टर-14 में बारिश से पानी की निकासी के लिए 1 करोड़ 12 लाख रुपये से स्टॉर्म वाटर लाइन डाली जाएगी। इसमें तिकोना पार्क, हुड्डा पार्क के आसपास क्षेत्र और जहां गलियों में पुरानी लाइन अवरुद्ध है वहां नई स्टॉर्म वाटर लाइन डाली जाएगी। हेम नगर और खन्ना कॉलोनी में गलियों का सीसी से 1.63 करोड़ रुपये से निर्माण किया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने बताया कि 53 लाख रुपये से हाउसिंग बोर्ड और गांधी चौक की सड़कों को सीसी से पक्का किया जाएगा। साथ ही 50 लाख रुपये से आदर्श नगर की पांच मुख्य गलियों और ब्रांच गलियों को सीसी से पक्का किया जाएगा। अब बारिश का मौसम खत्म हो चुका है, टूटी हुई सभी सड़कों और गलियों का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस दौरान जीत मदान ,संदीप गहलावत, रमेश कौशिक, राजेश प्रभाकर, सागर चोपड़ा, सुधीर नागपाल,पवन तनेजा भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।