{"_id":"68c7b0765af4ea6091021a0b","slug":"video-torrential-rain-in-gaurela-pendra-marwahi-disrupted-life-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"भादो सावन पर भारी: GPM में विदाई से पहले दिखा मानसून का जोर, झमाझम बारिश से लोग घरों में हुए कैद; जन-जीवन ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भादो सावन पर भारी: GPM में विदाई से पहले दिखा मानसून का जोर, झमाझम बारिश से लोग घरों में हुए कैद; जन-जीवन ठप
जिले में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को थाम दिया। सुबह के 10 बजे ही ऐसा लग रहा था मानो शाम ढल आई हो। गरजते बादलों और लगातार झमाझम बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। छत्तीसगढ़ में कहावत है कि “सावन से भादो कम नहीं होता”, लेकिन इस बार भादो सावन पर भारी पड़ा। इतनी भीषण और लगातार बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। बारिश जहां किसानों के लिए वरदान बनी है, वहीं आमजन के लिए परेशानी का सबब भी। खेतों में पानी भरने से धान की फसल लहलहा उठी है और किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मगर दूसरी ओर, सड़कों पर जलभराव, बाजारों में कीचड़ और लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद लोग कामकाज के लिए घर से निकलने से बचते रहे। तेज बारिश और गरज-चमक के चलते मौसम विभाग ने भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का यही मिजाज कायम रह सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।