बालोतरा शहर में आवारा सांडों का आतंक रविवार को एक बार फिर मौत का कारण बन गया। घर से दुकान की ओर जा रहे बुजुर्ग व्यापारी पर अचानक पीछे से सांड ने हमला कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने नगर परिषद की लापरवाही को फिर उजागर कर दिया।
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
मिठाई की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग मोतीलाल रोजाना की तरह रविवार दोपहर खाना खाने के बाद दुकान की ओर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वे आगे पहुंचे, अचानक पीछे से आया आवारा सांड उन पर टूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड की टक्कर इतनी भीषण थी कि मोतीलाल करीब पांच फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और वहीं बेहोश हो गए। आसपास मौजूद लोग और पास के निर्माण कार्य में लगे मजदूर तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया।
परिजनों और शहरवासियों में आक्रोश
मोतीलाल की मौत से परिवार शोक में डूबा है, वहीं गुस्सा भी साफ नजर आ रहा है। परिजनों का कहना है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि नगर परिषद की लापरवाही का परिणाम है। समय रहते आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा गया, जिसकी वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ। शहरवासियों ने भी प्रशासन पर गुस्सा जताते हुए कहा कि यह समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
नगर परिषद पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में सुरक्षित रूप से निकलना अब मुश्किल हो गया है। सुबह-शाम पैदल सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं है। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद और जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या के प्रति पूरी तरह लापरवाह हैं। कई बार शिकायतें और हादसे होने के बावजूद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही स्थायी समाधान निकाला गया।
सोशल मीडिया पर भड़का आक्रोश
घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक शहरवासी यूं ही आवारा सांडों के हमलों का शिकार होते रहेंगे। क्या नगर परिषद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है?
यह भी पढ़ें- Rajasthan: तेज रफ्तार स्कूटी ने 5 साल की बच्ची को कुचला, 20 फीट तक सड़क पर घिसटती रही, मौत; घटना CCTV में कैद