जिले के पादरू कस्बे में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दर्जी का काम करने वाले 45 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र गेबाराम रास्ते में चलते-चलते अचानक सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वे अचानक अस्वस्थ होकर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अशोक कुमार बाजार से घर की ओर पैदल जाते हुए नजर आते हैं। वे सामान्य रूप से चलते हुए अचानक गिर पड़ते हैं, जिससे उनके पीछे चल रहा एक बुजुर्ग राहगीर भी रुक जाता है और फिर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो गया और किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाले दो गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बेच रहे थे जैकेट
हादसे के बाद लोगों ने तुरंत उन्हें पादरू के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में हृदय गति रुकने की आशंका जताई। ईसीजी रिपोर्ट में हृदय संबंधी गंभीर अनियमितता पाई गई। बालोतरा नाहटा अस्पताल में ले जाते समय ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की सलाह दी थी लेकिन परिवार ने इससे इंकार कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक की संभावना है पर अंतिम पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से ही होगी।