बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पण्ड़वाल लुंजा में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्य रात्रि गाय की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव पण्ड़वाल लुंजा में आंगनवाडी केन्द्र के पीछे खेतों में कुछ लोगों ने मिलकर गाय की हत्या कर दी है और उसके टुकड़े कर रहे हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी तथा पुलिस उप अधीक्षक महीपाल सिंह वृत्त कुशलगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सज्जनगढ़ धनपत सिंह और एएसआई जगदीश चंद्र के नेतृत्व में 2 टीमें मौके के लिए रवाना हुई। टीमें मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची। वहां 5 व्यक्ति एक मृत गोवंश के पास बैठे मिले। इन लोगों ने मिलकर गोवंश की हत्या की और उसके मांस के टुकड़ों को काट रहे थे।
पुलिस के सामने ही संज्ञेय अपराध करने पर सभी पांच व्यक्तियों को डिटेन कर थाने पर लाया गया। मृत गाय का शव पशु चिकित्सालय सज्जनगढ़ भिजवाया। सभी आरोपियों के विरुद्ध राजस्थान गोवंश पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रवजन या निर्यात का विनियमन) नियम 1995 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: टोंक में 150 किलो विस्फोटक बरामदगी मामले में NIA और IB की एंट्री, जांच के सभी एंगल खंगाले जा रहे
पुलिस ने पण्ड़वाल लुंजा गांव निवासी प्रेम पुत्र हुका डिण्डोर, देवीलाल पुत्र खातु गरासिया, थावरा पुत्र हवसिंग गरासिया, हुका पुत्र हुरतेंग डिण्डोर तथा कालिया गांव निवासी रामसिंह पुत्र लखजी गरासिया को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में सीआई धनपत सिंह एवं जगदीश चंद्र के अलावा कांस्टेबल प्रकाशचन्द्र, शैलेन्द्र और दुष्यंत सम्मिलित रहे।