प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 सितंबर को बांसवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं। इस संभावित दौरे के तहत वे यहां लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 2800 मेगावाट क्षमता के एनपीसीआईएल माही परमाणु बिजलीघर परियोजना का शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि पीएमओ से कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव बांसवाड़ा पहुंचे। उन्होंने नापला (छोटी सरवन पंचायत समिति क्षेत्र) स्थित प्रस्तावित शिलान्यास और सभास्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, एडीएम अभिषेक गोयल, एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: खेजड़ी कटान पर भड़का बिश्नोई समाज, जोधपुर में सोलर कंपनियों के खिलाफ बिश्नोई टाइगर फोर्स का धरना
भारतीय जनता पार्टी भी इस संभावित दौरे को लेकर सक्रिय हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री से राजस्थान दौरे के लिए समय मांगा है। उनका जन्मदिन 17 सितंबर को है और इसके बाद 20 सितंबर को बांसवाड़ा आने की संभावना है। इधर भाजपा पदाधिकारी भी कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं और एक लाख से अधिक लोगों की सभा के लिए तैयारी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बांसवाड़ा-रतलाम मार्ग पर सड़क दुरुस्तीकरण, पुल की रेलिंग पर रंग-रोगन और सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई जैसे कार्य भी शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम तय होने पर समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित दोनों राज्यों के कई मंत्री भी शामिल होंगे।