{"_id":"68bf9bce7897916cf108a8e2","slug":"video-police-have-arrested-two-mobile-snatchers-in-greater-noida-encounter-2025-09-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Greater Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दर्ज है 17 मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Greater Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में दो मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दर्ज है 17 मामले
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 09 Sep 2025 08:45 AM IST
बीटा-2 कोतवाली पुलिस और चोरी/स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया। घायल बदमाश की पहचान लखीसराय (बिहार) के विशाल उर्फ मोनू महतो के रूप में हुई है। वहीं कांबिंग में गिरफ्तार साथी की पहचान बागपत के तनिष्क के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से दोनों से दो तमंचा, दो कारतूस, चोरी की बाइक (फर्जी नंबर प्लेट सहित) और स्नैचिंग में उपयोग किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि घटना पीपल वाला चौराहे के पास उस समय हुई। जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर दोनों बदमाश बाइक मोड़कर ढकिया बाबा गोलचक्कर की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विशाल उर्फ मोनू महतो घायल हो गया। एक बदमाश को कांबिंग में पकड़ा है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायल बदमाश विशाल उर्फ मोनू का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। उस पर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 2017 से लेकर 2025 तक के विभिन्न मामले शामिल हैं। थाना बीटा-2, दनकौर, सेक्टर-49, फेस-2 और रबूपुरा थानों में उसके खिलाफ चोरी, लूट, अबकारी व आयुध अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। विशाल उर्फ मोनू और उसके साथियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। गिरोह के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।