बारां के छीपाबड़ौद क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छबड़ा डीएसपी ताराचंद के सुपरविजन और छीपाबड़ौद थाना पुलिस के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि लाम्बाखेड़ा स्थित एक बाड़े में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाड़े की घेराबंदी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि तस्करों ने शातिर तरीके से प्लास्टिक के कट्टों में 93 किलोग्राम डोडा चूरा भरकर उन्हें मक्के की कड़प (सूखा चारा) के नीचे दबा रखा था।
ये भी पढ़ें: गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में सीट को लेकर मारपीट, घायल युवक अस्पताल में भर्ती
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से सारा माल जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इस पूरे प्रकरण की अग्रिम जांच हरनावदाशाहजी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे किन मुख्य तस्करों का हाथ है और यह माल कहां सप्लाई किया जाना था।