सावन के तीसरे सोमवार को सरहदी जिले बाड़मेर में एक भव्य और ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस कांवड़ यात्रा में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे शहर में बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे।
यह यात्रा मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा समिति के बैनर तले चारभुजा मंदिर, आजाद चौक से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण और संतों के आशीर्वाद के साथ प्रारंभ हुई। यात्रा की अगुवाई संत महात्मा श्री श्री 1008 महंत खुशाल गिरी महाराज, ब्रह्मकुमारी बहन बबीता, विभाग संघ चालक मनोहर लाल बंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, साध्वी अनुसूया, नगर अध्यक्ष किशन बोहरा, पूर्व सभापति दिलीप माली, और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने की।
यात्रा प्रभारी हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि कांवड़ यात्रा हनुमान मंदिर, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, हाई स्कूल रोड, शिव कुटिया, विश्वकर्मा सर्किल, भवानी गिरी मठ, पांच बत्ती चौराहा और तनसिंह सर्किल से होती हुई गंगागिरी मठ पहुंची, जहां महंत खुशाल गिरी महाराज के सान्निध्य में दत्तात्रेय भगवान के दर्शन किए गए। इसके बाद यात्रा जोशियों का पोल होते हुए शिव शक्ति धाम, रातानाडा पहुंची, जहां सभी कांवड़ियों ने 11 नदियों के पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक किया।
यात्रा के दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस कांवड़ यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आमजन सड़कों पर उमड़ पड़े। विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि यात्रा में महिलाओं की भागीदारी और उत्साह विशेष रूप से देखने लायक रहा।
ये भी पढ़ें:
'स्कूल बना खतरे की घंटी', जर्जर छत के नीचे डर के साए में पढ़ते छात्र, बच्चे बोले- डर तो लगता है
संयोजक एडवोकेट राहुल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के किशोर भार्गव, और यात्रा प्रभारी उगम सिंह के नेतृत्व में व्यवस्थाओं का सफल संचालन किया गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।