बाड़मेर में करीब एक साल पहले शहर के रेन बसेरा ओवरब्रिज पर लंगेरा निवासी युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए थे। इस मामले में अब तक 6 बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी पृथ्वीसिह पुत्र आंबसिंह निवासी महाबार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम की विशेष अभियान धरकरभर के तहत कार्रवाई करते हुए सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर ईनामी आरोपी पृथ्वीसिंह को गिरफ्तार करने की महत्वपूर्ण सफलता की। मिली जानकारी के अनुसार, एक वर्ष पूर्व चौहटन रोड ऑवर ब्रिज पर युवक के साथ गम्भीर मारपीट के प्रकरण में आरोपी 13 महीने से फरार चल रहा था। अब बाड़मेर ग्रामीण थाना पुलिस कांस्टेबल की विशेष भूमिका से आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 मुकदमे दर्ज है।
12 अक्तूबर 2024 को रेन बसेरा ओवरब्रिज पर श्रवणसिह राजपुरोहित पर 7-8 लोगों ने जानलेवा हमला किया और लाठियां व डंडों से हाथ-पैर तोड़ दिए। इस वारदात के बाद श्रवणसिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज है। पुलिस ने इससे पूर्व 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वही वारदात के बाद से आरोपी पृथ्वीसिंह फरार चल रहा था।
ये भी पढ़ें- RSS पथ संचलन: वक्फ बोर्ड चेयरमैन को जान से मारने की धमकी, पथ संचलन का किया था स्वागत; केस दर्ज
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि चौहटन रोड़ ऑवर ब्रिज पर युवक पर जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर दर्ज प्रकरण में फरार 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी, हिस्ट्रीशीटर पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह जाति राजपुत निवासी महाबार को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। आरोपी पुलिस थाना सदर बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध 12 आपरधिक प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।