बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर रेलवे स्टेशन के पार्सल रूम के पास ट्रेलर से लोहे के पिलर उतार रहा था। इसी दौरान अचानक भारी-भरकम पिलर उसके ऊपर गिर पड़े, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आ गईं। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जोधपुर निवासी सुखराम (49) पुत्र माणकराम के रूप में हुई है। रविवार को वह ट्रेलर से लोहे के पिलर लेकर बाड़मेर के निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पहुंचा था। जैसे ही उसने लोहे की जंजीर से बंधे पिलर खोले, दो से तीन पिलर अचानक उसके ऊपर आ गिरे, जिससे उसकी हालत मौके पर ही गंभीर हो गई।
ये भी पढ़ें: Sikar News: बाजरे की लहलहाती फसल के बीच उगा रखा था गांजा, 64 किलो से ज्यादा पौधे जब्त
हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी हीराराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।