बाड़मेर शहर में गणेश उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह चरम पर है। सुबह से लेकर देर रात तक विभिन्न पंडालों में भक्तों की चहल-पहल देखी जा रही है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भव्य गणेश प्रतिमाएं सजाई गई हैं और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं।
सदर बाजार में बजरंग युवा ग्रुप के पंडाल में शनिवार को विशेष रौनक देखी गई। पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़ का पंडाल पहुंचकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने आरती में शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की और सभी श्रद्धालुओं को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मोहित चोपड़ा, रेखा मूंदड़ा, रूकमा मूंदड़ा, अंजू लोहिया, राजकुमारी मोदी, लीला बिनंदल, वरूण मूंदड़ा, जसवंत मूंदड़ा, धीरज ताराणी, हितेश ताराणी, सुमित ताराणी सहित कई भक्त मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Jalore Weather: जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल
इसी तरह रेलवे कुआं नंबर 3 के पास गजानंद युवा ग्रुप की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव में भी भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रुप के सदस्यों ने गणेशजी की आरती की और प्रसाद वितरण किया। बच्चों में उत्साह विशेष रूप से दिखाई दिया, जो गणेशजी के सामने नाचते-गाते और जयकारे लगाते रहे। पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग नृत्य कर रहे हैं और पंडालों में भजन-कीर्तन एवं आरती का आयोजन जारी है।