बाड़मेर में शुक्रवार को मानसून मेहरबान रहा। दिनभर तेज धूप के बाद शाम होते ही मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गईं।
इससे दिन भर की गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बच्चों ने बारिश का जमकर आनंद लिया और बारिश में भीगते हुए बेहद खुश नजर आए। जिले में पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों को फसलों की चिंता सता रही थी। वे लगातार आसमान की ओर टकटकी लगाए अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे। उनके लिए यह बारिश राहत लेकर आई है।
ये भी पढ़ें:
रूपारेल नदी में बहा बाइक सवार परिवार, पिता और दो बच्चों को बचाया, मां-बेटी लापता; तलाश जारी
शुक्रवार शाम अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश की वजह से शहर के शास्त्री नगर अंडरब्रिज, विवेकानंद सर्किल सहित विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
सेल्फी लेते समय फिसला साली का पैर, बचाने के लिए कदमकुंड में कूदा जीजा, दोनों की मौत, MBBS कर रही थी