{"_id":"68b1856fa27a94eb6107eb8c","slug":"video-farmers-protested-in-sonipat-over-drainage-of-water-from-fields-2025-08-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में खेतों से पानी निकासी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में खेतों से पानी निकासी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की ओर से खेतों से पानी निकासी को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व जिला प्रधान हंसराज राणा व जिला सचिव जयकरण ने किया। उन्होंने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपकर खराब फसलों की गिरदावरी कराने और 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग उठाई।
जिला प्रधान कामरेड हंसराज राणा ने बताया कि खेतों में बारिश के पानी की निकासी के चलते फसल बर्बाद हो रही हैं। विशेषकर कपास, बाजरा, ज्वार व सब्जी की फसलों में नुकसान पहुंच चुका है। कहीं-कहीं धान की फसल भी बर्बादी के कगार पर पहुंच चुकी है।
किसानों ने अपनी फसलों को ढाई महीने में तैयार किया था जिसमें हजारों रुपये खर्च हुए थे। किसान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ था वह अब बर्बादी की कगार पर खड़े होने लगे हे। यह सब सरकार और प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ है। समय रहते सरकार ने न ड्रेनों की सफाई की न पानी की निकासी पर काम शुरू किया।
कामरेड जयकरण, डॉ. सत्यपाल रांगी, ईश्वर सिंह दहिया ने बताया कि गांव चिटाना, बड़वासनी, हुल्लाहेड़ी, जटमाजरा की पानी की निकासी के लिए ईस्ट जुआं ड्रेन की सफाई नहीं की गई। उनकी मांग है कि गांव भटगांव, लुहारी टिब्बा, रतनगढ़, गढ़ी हकीकत आदि गांवों में निकासी का उचित प्रबंध नहीं है उसे तुरंत चालू किया जाए।
गांव भटगांव के अंदर बस्ती में पानी घुसा हुआ है उसकी निकासी उचित ढंग से की जाए। गांव खेड़ी मनाजात में फूलों की खेती के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए। गांव नाहरा में पानी के निकासी का प्रबंध किया जाए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान बलबीर सिंह, राजबीर मलिक, जय भगवान, प्रताप सिंह, जगबीर, सेवानन्द, रणधीर नाहरा, बलबीर खटक, बहादुर, मास्टर अनूप सिंह भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।