राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े ने मंगलवार को सुभाष नगर स्थित जैन स्थानक में आयोजित चातुर्मासिक मंगल प्रवेश समारोह का शुभारंभ किया। यह भव्य आयोजन आध्यात्मिक चातुर्मास महोत्सव समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें जैन धर्मावलंबियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
‘चातुर्मास समाज में नैतिक चेतना और आत्मविकास का संदेश’
अपने संबोधन में राज्यपाल बागड़े ने कहा कि चातुर्मास का यह विशेष काल आत्मशुद्धि, संयम और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस अवधि में साधु-संत एक स्थान पर ठहरकर तप, ध्यान और प्रवचन के माध्यम से समाज को नैतिक मूल्यों और आत्मिक अनुशासन का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा भगवान महावीर स्वामी के युग से चली आ रही है और आज भी आध्यात्मिक जागरण का सशक्त माध्यम बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: ‘भजनलाल शर्मा तो हम सबको सूट करते हैं, हम क्यों विरोध करेंगे?’, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा
राज्यपाल ने जैन धर्म की सराहना कर कहा कि यह धर्म अहिंसा, जीवदया और आत्मनियंत्रण पर आधारित है। चातुर्मास के दौरान जो प्रवचन होते हैं, वे मनुष्य के अंतर्मन को आलोकित करते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सच्चा साधु वही है, जो समाज के कल्याण के लिए समर्पित हो। दूसरों के हित में किया गया कार्य ही सच्ची सिद्धि है।
भारतीय संस्कृति और शिक्षा नीति पर भी डाला प्रकाश
राज्यपाल बागड़े ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को रेखांकित कर कहा कि इतिहास में इसे मिटाने के अनेक प्रयास हुए, लेकिन इसके गहन जीवन मूल्य और आदर्श आज भी इसे अक्षुण्ण बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन समाज को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का कार्य करते हैं।
उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति न केवल विद्यार्थियों के बौद्धिक और शारीरिक विकास, बल्कि उनके नैतिक और सांस्कृतिक उत्थान को भी प्राथमिकता देती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे ऐसे शिक्षाविद तैयार होंगे जो भारतीय संस्कृति और आधुनिक ज्ञान का समन्वय करेंगे।
साध्वी वृंद से प्राप्त किया आशीर्वाद
समारोह के दौरान राज्यपाल ने मंच पर विराजमान जैन साध्वियों से आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज को दिए जा रहे उनके आध्यात्मिक मार्गदर्शन की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने राज्यपाल के आगमन को लेकर विस्तृत और सुसंगठित व्यवस्थाएं की थीं। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में सुरक्षा, यातायात, भीड़ नियंत्रण आदि सभी इंतजाम बेहतर ढंग से संपन्न किए गए।
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: 36 घंटे में अंधे हत्याकांड का खुलासा, बैंक मैनेजर और ईंट भट्टा मालिक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, महापौर राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जैन समाज के गणमान्यजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।