भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुरा में गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे-27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना चित्तौड़गढ़-कोटा पुलिया के पास हुई, जहां सीमेंट से भरे ब्लॉगर वाहन और पेट्रोल के खाली टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि टैंकर में सवार चालक बाहर नहीं निकल सका और लपटों में घिरकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान फुलजी का खेड़ा निवासी शंभू धाकड़ के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मांडलगढ़ थाना पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाप्रभारी आईपीएस जतिन जैन ने स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की।
ये भी पढ़ें: RSMSSB Group D: राजस्थान ग्रुप-डी के 53 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास आज से करें आवेदन
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आग की लपटों ने टैंकर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चालक को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर बहाल किया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह भीषण टक्कर हुई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं को खंगाल रही है।