Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bikaner News
›
Bikaner: Bike Rider Seriously Injured in Collision with Pickup, Referred to PBM in Critical Condition
{"_id":"67b189441e52e56f9c0135df","slug":"bikaner-a-mechanic-riding-a-bike-jumped-10-feet-after-being-hit-by-a-pick-up-referred-to-pbm-in-critical-condition-incident-captured-on-cctv-bikaner-news-c-1-1-noi1354-2632961-2025-02-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bikaner: पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार, गंभीर हालत में पीबीएम रैफर, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bikaner: पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार, गंभीर हालत में पीबीएम रैफर, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sun, 16 Feb 2025 01:45 PM IST
Link Copied
जिले के नोखा में राठी स्कूल चौराहे पर शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार मैकेनिक एक पिकअप वाहन की टक्कर के बाद करीब 10 फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसे में घायल मैकेनिक कुशाल राणा, जो मोहनपुरा बास का निवासी है अपनी बाइक से अंबेडकर सर्किल स्थित मैकेनिक शॉप से घर लौट रहा था। चौराहा क्रॉस करते समय अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुशाल करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार कुशाल को सिर और शरीर के कई अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
गौरतलब है कि राठी स्कूल चौराहा लगातार सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन यातायात सुधार को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इस चौराहे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि चौराहे पर स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल और उचित संकेतक नहीं होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उचित ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
फिलहाल इस हादसे को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।