बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। निजी अस्पताल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को रोककर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और ढाई लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। अचानक हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर एकत्र हो गए।
कलेक्शन लेकर लौट रहा था युवक
पीड़ित हर्ष विजय, जो एक ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत है, बाजार से कलेक्शन लेकर घर लौट रहा था। उसी दौरान तीनों बदमाशों ने उसे पीछे से धक्का देकर गिराया। जब तक वह संभल पाता, बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर तेजी से बाइक पर फरार हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस भी पहुंची और संयुक्त रूप से बदमाशों की तलाश शुरू की गई। सीओ श्रवणदास संत ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। तीनों थाना क्षेत्रों नयाशहर, मुक्ताप्रसाद और नाल में नाकाबंदी कराई गई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Suicide: राजस्थान के दो घरों में पसरा मातम; जयपुर और सीकर में आठ लोगों की आत्महत्या से हड़कंप
पहले से की गई थी युवक की रेकी
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बदमाशों ने वारदात से पहले पीड़ित की रेकी की थी। पुलिस को कुछ फुटेज मिले हैं, जिनमें दो बाइक सवार युवक हर्ष विजय का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।
सीओ श्रवणदास संत ने कहा कि लुटेरों की पहचान के प्रयास जारी हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम भी जांच में सहयोग कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।
यह भी पढ़ें- अलवर सांप्रदायिक तनाव: भीड़ ने नारेबाजी कर किया परिवार पर हमला, गोली लगने से घायल युवक की मौत; प्रदर्शन तेज