Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bikaner News
›
CR Patil hits back at Mallikarjun Kharge statement says Congress is playing with religion and faith
{"_id":"6798c83f8cf62e1e6307b732","slug":"cr-patils-counterattack-on-mallikarjun-kharges-statement-union-jal-shakti-minister-said-on-bikaner-tour-congress-is-playing-with-religion-and-faith-bikaner-news-c-1-1-noi1354-2566395-2025-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"CR Patil: सीआर पाटिल का मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार, बोले- कांग्रेस धर्म और आस्था से खेल रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CR Patil: सीआर पाटिल का मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार, बोले- कांग्रेस धर्म और आस्था से खेल रही
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बीकानेर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Tue, 28 Jan 2025 06:32 PM IST
Link Copied
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मंगलवार को बीकानेर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर तीखा पलटवार किया। पाटिल ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों लोग श्रद्धा और आस्था के साथ स्नान के लिए जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में दस करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 114 वर्षों के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, और यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। लेकिन कांग्रेस नेता ऐसे बयान देकर धर्म और आस्था का अपमान कर रहे हैं। पाटिल ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारत की संस्कृति और परंपरा से जुड़ा महोत्सव है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। पाटिल ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता बार-बार धर्म और आस्था का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता कांग्रेस को इस अपमान के लिए कभी माफ नहीं करेगी।
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना नदी की सफाई को लेकर दिए गए बयान पर भी पाटिल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल गलती करते हैं और फिर माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि यमुना नदी की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए। अब जब गंगा में करोड़ों श्रद्धालु स्नान के लिए जा रहे हैं, तो ऐसे बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। पाटिल ने कहा कि महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक आस्था और श्रद्धा का पर्व है। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस पावन अवसर पर पहुंच रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।