{"_id":"679883c46b4e2e80c601b07b","slug":"video-road-accident-in-chintapurni-uncontrolled-scorpio-car-entered-the-shop-three-devotees-injured","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चिंतपूर्णी में हादसा, अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी दुकान में घुसी, तीन श्रद्धालु घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चिंतपूर्णी में हादसा, अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी दुकान में घुसी, तीन श्रद्धालु घायल
चिंतपूर्णी के मुख्य बाजार में मंदिर रोड पर देर रात 2:30 बजे के करीब एक सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी जगदंबा वैष्णो ढाबा के साथ दुकान के अंदर जा घुसी। हादसे में गाड़ी के अंदर माैजूद तीन श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। गाड़ी की टक्कर से दो दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के दौरान गाड़ी में बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद तीनों घायल जालंधर में अपना इलाज करवाने के लिए चले गए। इस घटना में खिलौने की दुकान करने वाले रामकुमार का तीन लाख का नुकसान हुआ है, जबकि एक अन्य दुकानदार वंदना का दो लाख का नुकसान हुआ है। दुकानें टूटने से रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। गाड़ी चालक मनदीप ने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। गाड़ी में बैठे सभी लोग माता चिंतपूर्णी के दर्शनों को आए हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है। घायलों में मोहित पुत्र अयोध्या दास वंचित नगर थाना जालंधर, सुमन सेठ पत्नी उडीयन सेठ न्यू वंचित नगर जालंधर व मनदीप कुमार पुत्र दर्शन लाल हेड ऑफिस फायर बिग्रेड जालंधर शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।