बूंदी जिले के केशोरायपाटन में रेलवे लाइन पर घायल अवस्था में एक युवक मिला। सूचना मिलते ही पुलिस उसे केशोरायपाटन अस्पताल लेकर आई। पूछताछ में युवक ने खुद को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अलामसा गांव का निवासी इरफान पुत्र अल्लाहजीत बताया। हालांकि उसके पास पाकिस्तानी नागरिक होने के कोई दस्तावेज नहीं मिले। युवक के पास से 46,500 रुपए नगदी और 1,920 यूरो विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सीआई हंसराज मीणा ने बताया कि युवक के अनुसार वो ट्रेन से गिर गया था। फिलहाल उसकी बातें संदिग्ध लग रही हैं। उसके सिर में चोट लगी हुई है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- रिपोर्ट में दावा: इस त्योहारी सीजन में दो लाख लोगों को मिल सकती हैं नौकरियां; ज्यादातर भर्तियां छोटे शहरों में
इस मामले में एएसपी उमा शर्मा ने भी युवक से रात में पूछताछ की है। केंद्रीय और राज्य खुफिया एजेंसियां भी युवक से पूछताछ कर रही हैं। एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि युवक भारत में कैसे आया ? उसका वीज़ा या पासपोर्ट कहां है? फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।