बूंदी जिले के हिंडोली में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति हिंडोली के प्रगति प्रसार अधिकारी (पीआईओ) देवराज मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ग्राम पंचायत बड़गांव के निरीक्षण के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।
एसीबी के अनुसार, आरोपी पीआईओ देवराज मीणा यह रिश्वत विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन के नाम पर ले रहा था। शिकायतकर्ता से कुल 35 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें से 20 हजार रुपये की राशि लेते समय एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की।
पढ़ें; लेपर्ड ने महिला पर किया जानलेवा हमला, जिदंगी बचाने के लिए लिए भिड़ी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस गोविंद गुप्ता ने बताया कि शिकायत की सत्यापन के बाद एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक आनंद शर्मा के सुपरवीजन में उप पुलिस अधीक्षक हरीश भारती के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी को उसके कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया गया। रिश्वत की राशि कार्यालय में कुर्सी के सामने रखी टेबल की रैक से बरामद की गई।
इस दौरान एसीबी टीम को देखकर विकास अधिकारी पीयूष कुमार जैन कार्यालय से फरार हो गया। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सत्येंद्र कुमार की निगरानी में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार अधिकारी की तलाश जारी है।