Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
team reached bundi from mumbai to see the location for shooting a bollywood film
{"_id":"67c9e9596f40cd8f3d04e99a","slug":"team-reached-bundi-from-mumbai-to-see-the-location-for-shooting-a-bollywood-film-bundi-news-c-1-1-noi1383-2700191-2025-03-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bundi: जल्द शुरू होगी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, हिस्टोरिकल फिल्म के लिए लोकेशन देखने पहुंची फिल्म यूनिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bundi: जल्द शुरू होगी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, हिस्टोरिकल फिल्म के लिए लोकेशन देखने पहुंची फिल्म यूनिट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बूंदी Published by: बूँदी ब्यूरो Updated Fri, 07 Mar 2025 07:28 AM IST
बूंदी में एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। गुरुवार को बॉलीवुड कलाकारों और निर्माता-निर्देशकों की एक टीम ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग के लिए उपयुक्त लोकेशन तलाशने बूंदी पहुंची।
फिल्म यूनिट ने शहर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया, जिसमें तारागढ़ दुर्ग, चौथ माता मंदिर, जेतसागर तालाब, सुख महल, नवल सागर, 84 खंभों की छतरी, टीवी टावर और सूरत छतरी जैसी जगहें शामिल रहीं।
फिल्म के डायरेक्टर नगेंद्र चौधरी ने बताया कि बूंदी अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण शूटिंग के लिए बेहद अनुकूल है। यदि लोकेशन फाइनल होती है, तो जल्द ही यहां शूटिंग शुरू होगी। फिल्म में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई बड़े कलाकार नजर आएंगे, जिनमें प्रदीप नागर, राजेश भाटी, मनीष तंवर समेत अन्य नामी कलाकार शामिल हैं।
मुंबई से आई फिल्म यूनिट में ये कलाकार और निर्देशक रहे शामिल
डायरेक्टर नगेंद्र चौधरी इससे पहले ‘बॉर्डर एलओसी कारगिल’, ‘बॉर्डर 2’, ‘भोकाल’, ‘गैंग्स ऑफ़ गाजियाबाद’ और ‘मिडनाइट हीरो’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में निर्देशन कर चुके हैं।
अभिनेता प्रदीप नागर ‘भोकाल’, ‘हाईवे’, ‘गैंग्स ऑफ़ गाजियाबाद’ और ‘मिडनाइट हीरो’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बना चुके हैं। वहीं, राजेश भाटी ‘नाम शबाना’, ‘रेस 3’, ‘जीनियस’, ‘केसर’ और ‘गैंग्स ऑफ़ गाजियाबाद’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेता मनीष तंवर भी वेब सीरीज ‘भोकाल’ समेत कई सीरियल में अभिनय कर चुके हैं।
फिल्म यूनिट ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी लोकेशन देखी जा रही हैं, लेकिन बूंदी की ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता इसे एक बेहतरीन शूटिंग स्थल बनाती है। जल्द ही पूरी टीम के साथ शूटिंग शुरू करने की योजना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।