Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
Dausa : On the orders of Collector, bulldozer runs on illegal encroachments, illegal liquor vends demolished
{"_id":"679094fcc3b37e22a7058eb9","slug":"following-collectors-order-illegal-liquor-shops-around-the-express-highway-were-removed-dausa-news-c-1-1-noi1350-2547022-2025-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News : कलेक्टर के आदेश पर एक्सप्रेस वे के अवैध अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर, अवैध शराब ठेके ध्वस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News : कलेक्टर के आदेश पर एक्सप्रेस वे के अवैध अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर, अवैध शराब ठेके ध्वस्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Wed, 22 Jan 2025 03:15 PM IST
जिले में कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देश पर प्रशासन और NHAI की संयुक्त टीम ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हो रहे अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 20 स्थानों पर अवैध रूप से संचालित ढाबे, थड़ियों और शराब के ठेकों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग अपना सामान लेकर भागते नजर आए।
एक्सप्रेस हाईवे पर अवैध कट और शराब की दुकानों की वजह से हादसों में लगातार वृद्धि हो रही थी। हाईवे पर लगी रेलिंग तोड़कर बनाए गए अवैध कट से जानवरों का आवागमन होता था, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही थीं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में भी ऐसी घटना घटी थी, इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया।
बांदीकुई एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि एक्सप्रेस हाईवे पर 20 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित किया गया था। कार्रवाई के दौरान शराब के ठेकों से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
हालांकि इस अभियान के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे। बाद में अतिरिक्त आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने एक ठेके की वैधता को लेकर उनसे सवाल किए, लेकिन अधिकारी इसका जवाब देने में असमर्थ दिखे।
एसडीएम ने अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से ऐसा पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब की जब्त की गई खेप को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। बहरहाल NHAI और प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से हादसों को रोकने में मदद मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।